कटिहार : जिले में पांच कट्ठे की भूमि विवाद में दो पक्षो में हिंसक झड़प हो गई. जहां हिंसक विवाद में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गये. जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. घटना मनिहारी थाना के महेशपुर गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
दो पक्षों में हुआ विवाद
मृतक झारखंड के साहेबगंज जिला का रहने वाला था. बिहार-झारखंड की सीमा क्षेत्र पर विवादित जमीन को लेकर खूनी खेल हुआ. बताया जा रहा है कि 5 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में विवाद हुआ और विवाद इस कदर बढ़ा कि लोग लाठी-डंडे और तलवार से एक-दूसरे पर वार करने लगे.