झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार - gang rape case in Sahibganj

साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

six accused arrested in gang raped of minor in sahibganj
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2020, 7:28 PM IST

साहिबगंज: जिले में 22 अक्टूबर को एक नाबालिग के साथ 6 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले को लेकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस के संज्ञान में आते ही इस घटना में सभी 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

एसपी ने बताया कि एक नाबालिग बाजार से रात को 8 बजे घर वापस जा रही थी. साथ में दो और सहेली भी थी. आरोपियों ने मोटरसाइकिल और स्कूटी से पीछा किया और नाबालिग के साथ सभी आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस घटना में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट सहित सुसंगत धारा के साथ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा. सभी आरोपी मिर्जाचौकी का रहने वाला है.

ये भी पढ़े-साहिबगंज: नाबालिग के साथ 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

जिले में अक्टूबर महीना में सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा मामला सामने आया है. पहली घटना रांगा थाना अंतर्गत हुई थी. जिसमें एक आदिवासी युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था और पीड़ित की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर दुमका बाल सुधार गृह भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details