झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना खौफ के चलते गांवों में पसरा सन्नाटा, Etv भारत ने लिया ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा - corona virus

कोरोना के कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है. देश में लॉकडाउन लागू है. झारखंड में भी इसके कारण चारों ओर सन्नाटा पसरा है. ग्रामीण भाग भी इससे अछूते नहीं है.

गांवों में पसरा सन्नाटा
गांवों में पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 1, 2020, 12:13 PM IST

साहिबगंज: पूरे प्रदेश में कोरोना का खौफ है. राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है. इसके कारण गॉवों में सन्नाटा पसरा है. गुल्ली डंडा से खेलने वाले बच्चों का मैदान सूना पड़ा है. ईटीवी भारत संवाददाता गांवों की पड़ताल करने पहुंचा. सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गॉव ,लालबथानी, किशनप्रसाद, महादेवगंज में पाया गया कि सबको जान प्यारी है. सभी कोरोना के भय से घर में दुबके हुए हैं.

गांवों में पसरा सन्नाटा

कोई भी व्यक्ति सड़क पर नजर नहीं आ रहा है. कोरोना के खौफ से गांवों में सन्नाटा पसरा है. नहीं मिले गुल्ली डंडा खेलते बच्चे और चरवाहा, सबको जान प्यारी है. ईटीवी भारत संवाददाता सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ,लालबथानी, किशनप्रसाद, महादेवगंज में सन्नाटा देखा गया. कोरोना का चारों ओर भय बना हुआ है.

गांव शब्द से ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे गुल्ली डंडा, बुजुर्ग बैठकर बातचीत करना, कोई स्कूल जा रहा है या चरवाहा अपना मवेशी को लेकर जा रहा है, तमाम गतिविधि देखने को मिलती हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नजर नही आया. गांव में पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए सरकार ने जो लॉकडाउन की घोषणा की है सभी लोग उसका पालन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में लॉकडाउन के दौरान हैं परेशान तो ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज

सभी लोग सुरक्षित अपने घर में हैं. सभी किसान अपने बच्चों के साथ घरों में दुबके हुए हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा साफ सफाई और कोरोना से बचने का तरीका बताया जाता है.

ग्रामीण उपायुक्त ने कहा कि लगातार माइकिंग से कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा. जनप्रतिनिधियों का भी सहारा लिया जा रहा है. सरकारी कर्मी भी अपने क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं, ताकि लोगों को कोरोनावायरस से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details