साहिबगंज: पूरे प्रदेश में कोरोना का खौफ है. राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है. इसके कारण गॉवों में सन्नाटा पसरा है. गुल्ली डंडा से खेलने वाले बच्चों का मैदान सूना पड़ा है. ईटीवी भारत संवाददाता गांवों की पड़ताल करने पहुंचा. सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गॉव ,लालबथानी, किशनप्रसाद, महादेवगंज में पाया गया कि सबको जान प्यारी है. सभी कोरोना के भय से घर में दुबके हुए हैं.
कोई भी व्यक्ति सड़क पर नजर नहीं आ रहा है. कोरोना के खौफ से गांवों में सन्नाटा पसरा है. नहीं मिले गुल्ली डंडा खेलते बच्चे और चरवाहा, सबको जान प्यारी है. ईटीवी भारत संवाददाता सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ,लालबथानी, किशनप्रसाद, महादेवगंज में सन्नाटा देखा गया. कोरोना का चारों ओर भय बना हुआ है.
गांव शब्द से ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे गुल्ली डंडा, बुजुर्ग बैठकर बातचीत करना, कोई स्कूल जा रहा है या चरवाहा अपना मवेशी को लेकर जा रहा है, तमाम गतिविधि देखने को मिलती हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नजर नही आया. गांव में पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए सरकार ने जो लॉकडाउन की घोषणा की है सभी लोग उसका पालन कर रहे हैं.