झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है साहिबगंज का माप तौल विभाग, एक अधिकारी तीन जिलों में देख रहे हैं काम

साहिबगंज का माप तौल विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. खुदरा व्यापारियों के द्वारा मापतौल में कितनी गड़बड़ी की जाती है उसके बारे में अनुमान लगाना मुश्किल है.

measurement-and-weighing-department
साहिबगंज मापतौल विभाग

By

Published : Dec 30, 2021, 4:06 PM IST

साहिबगंज: जिले के माप तौल विभाग में कर्मचारियों की कमी है. कार्यालय में न तो अधिकारी दिखते हैं और न ही कर्मचारी. ऐसे में व्यापारियों के द्वारा मापतौल में कितनी गड़बड़ी की जाती है उसके बारे में अनुमान लगाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- बीपीएल राशन कार्डधारियों को पेट्रोल के लिए मिलेगी सहायता राशि, सीएम के फैसले का मंत्री आलमगीर आलम ने किया स्वागत

तीन जिला में एक अधिकारी

साहिबगंज का माप तौल विभाग कर्मचारियों की कमी के कारण बदहाल हो गया है. हालत ये है कि एक अधिकारी तीन-तीन जिलों के कार्यभार को संभाले हुए है. पाकुड़ के माप तौल निरीक्षक प्रदीप कुमार अकेले साहिबगंज और गोड्डा जिले में भी कामकाज देख रहे हैं. खबर के मुताबिक ये अधिकारी भी सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को कार्यालय में मौजूद रहते हैं. ऐसे में जिला के दुकानदारो को तराजू बटखरा की जांच कराने सहित अन्य कार्य कराने में काफी परेशानी होती है. उधवा के दुकानदार मोहम्मद इस्लाम की माने तो वे काफी दिनों से अपने काम के लिए भटक रहे हैं. लेकिन अधिकारियों के मौजूद नहीं होने से उनका काम नहीं हो रहा है.

ग्राहकों को लगाया जा रहा है चूना

माप तौल विभाग में अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने का स्थानीय व्यवसायी गलत फायदा उठा रहे हैं जिसका नुकसान ग्राहकों को हो रहा है. दुकान खोलने से पहले बटखरे की जांच नहीं करायी जा रही है. लोग खुद से इलेक्ट्रॉनिक तराजू का इस्तेमाल कर ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को सही वजन में सामान मिल रहा है या नहीं इस पर संशय व्यक्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details