साहिबगंजः जिले के पतना प्रखंड और पाकुड़ के हिरणपुर के बीच आम गाछी के पास शिव पहाड़ी पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो चुका है. लोग जान पर जोखिम डाल कर आना जाना कर रहे हैं. क्षतिग्रस्त पुल बहुत बड़ी घटना को निमंत्रण दे रहा है.
और पढ़ें- छोटी-छोटी बच्चियां सीख रही कत्थक नृत्य, झारखंड सरकार ने दी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था
शिव पहाड़ी पुल क्षतिग्रस्त
इस पुल के डैमेज होने से भारी वाहन पर रोक लगा दी गई है, जिससे लोगों को 10 किलोमीटर घूमकर वाहन से आना जाना पड़ता है. स्थानीय लोगो का कहना है कि महीनों से यह शिव पहाड़ी पुल क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन इसका कोई सुध लेने वाला नहीं है. लोग कहते हैं कि 10 किलोमीटर घूमकर घर जाने में बहुत परेशानी होती है. इस पुल पर भारी वाहन तो नहीं चलता है लेकिन मोटरसाइकिल और पैदल चलकर लोग अपने घर पहुंच जाते हैं. फिर भी पुल से गुजरने में डर लगा रहता है.
गुमानी नदी पर बना पुल दो जिला और कई प्रखंड को जोड़ता है. डैमेज होने से दोनों तरफ के लोगों को काफी परेशानी होती है. दस किलोमीटर घूम कर आना जाना लोगों को पड़ता है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जल्द निदान किया जाएगा.