साहिबगंज:उपायुक्त ने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. शहरी निकायों में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू करने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि धारा 144 लगाने का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना है. साथ ही कहा कि लोगों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि दो गज दूरी का पालन करें और जरूरी हो तभी घर से निकलें.
यह भी पढ़ें:दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद