झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जल संसाधन विभाग के सचिव ने किया गुमानी बराज जलापूर्ति योजना का निरीक्षण, जल्द होगा चालू - साहिबगंज में गुमानी बराज जलापूर्ति योजना

साहिबगंज के बरहेट प्रखंड में स्थित गुमानी बराज जलापूर्ति योजना का जल संसाधन विभाग के सचिव ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यह मेगा जलापूर्ति योजना चालू हो जाएगा.

secretary-inspected-gumani-barrage-water-supply-scheme-in-sahibganj
गुमानी बराज जलापूर्ति योजना का निरीक्षण

By

Published : Feb 15, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 10:14 AM IST

साहिबगंज: जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने बरहेट प्रखंड में स्थित गुमानी बराज जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. सालों पुरानी लंबित योजना को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार रेस हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

जमीन विवाद को लेकर यह परियोजना लगभग 20 सालों से अधूरी पड़ी हुई थी. इस गुमानी बराज से पानी बहकर बर्बाद हो जाता था. किसान और बरहेटवासियों को पेयजल नसीब नहीं होता था, लेकिन अब जिस तरह से पदाधिकारियों का दौरा हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द यह मेगा जलापूर्ति योजना चालू हो जाएगी.

ये भी पढ़े-दरिंदगीः टांगी से मारकर 6 साल के मासूम की हत्या, गर्भवती महिला पर भी किया वार


रांची से आये सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि बहुत जल्द इस योजना को चालू कर दिया जाएगा. इस योजना के चालू होते ही किसान को भरपूर मात्रा में सालों भर सिंचाई का पानी मिलेगा. उन्होंने कहा गुमानी बराज जलापूर्ति योजना चालू होने से बरहेटवासियों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा. इस योजना से आने वाले समय मे लोगो को बहुत लाभ मिलेगा. गुमानी बराज में आने वाली सारी समस्या को जिला स्तर पर निदान कर लिया गया है. अब अधूरे काम को लाखों की लागत से पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 15, 2021, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details