साहिबगंज: लद्दाख में कुंदन कुमार ओझा की शहीद होने की खबर सुनने के बाद से उनके घरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. एसडीओ पंकज साव, सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी और नगर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार शहीद कुंदन कुमार ओझा के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दिए.
शहीद कुंदन ओझा के घर पहुंचे एसडीओ, हेलीपैड का किया निरीक्षण
लद्दाख में साहिबगंज के रहने वाले कुंदन कुमार ओझा की शहीद होने की खबर सुनने के बाद से उनके घरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आज शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है.
अधिकारियों ने पार्थिव शरीर आने के बाद श्रद्धांजलि अर्पित कहां पर की जाएगी इसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर आने के बाद यहां पर काफी संख्या में भीड़ जुटेगी इसे लेकर यहां पर बेरिकेटिंग की जाएगी. वहीं, स्थल पर टेंट लगवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:झारखंड कैबिनेट में 25 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 5 लाख से ज्यादा के टर्नओवर पर देना होगा टैक्स
साहिबगंज सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव स्थित शहीद कुंदन ओझा का घर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंदन साह भी शहीद कुंदन कुमार ओझा के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें कुंदन कुमार पर गर्व है. एसडीओ ने बताया कि अभी तक कोई अधिकारिक पत्र नहीं आया है कि शहीद कुंदन का पार्थिव शरीर कब तक साहिबगंज आएगा.