झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SDO और DFO ने अवैध पत्थर खदानों में की छापेमारी, पत्थर ब्लास्टिंग में प्रयुक्त होने वाली मशीन बरामद - साहिबगंज में पत्थर बलास्टिंग में प्रयुक्त होने वाले मशीन बरामद

साहिबगंज के सुंदर पहाड़ मौजा में एसडीओ और वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवार ने अवैध पत्थर खनन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान तीन पोकलेन मशीन सहित पत्थर बलास्टिंग में प्रयुक्त होने वाली पांच ड्रील मशीन और तीन हाइवा जब्त किया गया है.

SDO और DFO ने अवैध पत्थर खदानों में की छापेमारी, पत्थर बलास्टिंग में प्रयुक्त होने वाले मशीन बरामद
कार्रवाई करते एसडीओ

By

Published : Feb 29, 2020, 1:30 PM IST

साहिबगंजः जिले के मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के सुंदर पहाड़ मौजा में साहिबगंज एसडीओ पंकज साव और वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवार ने संयुक्त रूप से अवैध पत्थर खनन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान तीन पोकलेन मशीन सहित पत्थर ब्लास्टिंग में प्रयुक्त होने वाली पांच ड्रील मशीन और तीन हाइवा जब्त किया गया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- जमशेदपुर में लगेंगे 500 फेस रिकॉग्निशन कैमरा, अपराधियों की बढ़ी मुश्किलें

इस संबंध में एसडीओ पंकज साव ने बताया कि सभी पकड़े गए पोकलेन और ड्रील मशीन को मिर्जा चौकी थाना प्रभारी राम हरीश निराला के जिम्मे दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि पत्थर माफिया सुंदर पहाड़ के झरना में भी अवैध ब्लास्टिंग ने पत्थर खनन कर झरना के अस्तित्व को समाप्त कर दिया है. झरना के चारों तरफ भी वृहत पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है और खनन कार्य में भी अवैध रूप से डेटोनेटर बारूद का इस्तेमाल खनन माफिया कर रहा है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीओ ने एक खदान में जाकर देखा तो उसमें भी ड्रील कर बारुद भरा पड़ा था. एसडीओ और डीएफओ ने सभी पकड़े गए पोकलेन सहित अवैध खनन कर्ता को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. मौके पर सअनि दिलबाग सिंह, प्रशिक्षु पदाधिकरी स्नेहलता सुरीन सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details