झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में मूसलाधार बारिश के कारण घरों और दुकानों में घुसा पानी, कई स्कूलें बंद - sahibganj rain

साहिबगंज में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके कारण जिले के कई स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से धान की फसल को फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

heavy rain in Sahibganj
rain in Sahibganj

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 12:19 PM IST

साहिबगंज में मूसलाधार बारिश

साहिबगंज: जिले में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो चुका है. पिछले 24 घंटे में बारिश ने तबाही मचा दी है. इसे देखते हुए शुक्रवार को कई स्कूल और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसमें संत जेवियर्स स्कूल, प्रोविडेंस स्कूल, संत जोसेफ और संत माइकल सहित कई स्कूल और शिक्षण संस्थान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Bokaro News: लगातार बारिश की वजह से खोले गए तेुनघाट डैम के फाटक, दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

अभिभावकों ने बताया कि शुक्रवार सुबह-सुबह भारी बारिश का हवाला देकर स्कूल बंद करने का मैसेज आया है. बारिश इतनी अधिक हो रही है कि स्कूल, कॉलेज और लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. इससे लोग काफी परेशान हैं. नाली का अतिक्रमण होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक सदर प्रखंड में 123 एमएम बारिश हुई है. दोपहर एक बजे तक पिछले 24 घंटा के रेन फॉल की रिपोर्ट प्रखंडवार मिलने की संभावना है.

26 सितंबर से शुरू होगा हथिया नक्षत्र:बता दें कि अभी फाल्गुनी नक्षत्र चल रहा है. यह 25 सितंबर तक चलेगा. 26 सितंबर से हथिया नक्षत्र शुरू होगा, जो नौ अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान जोरदार बारिश होने की उम्मीद है. सितंबर माह में औसतन 218 एमएम बारिश होती है, जिसमें अभी तक 127 एमएम बारिश हो चुकी है. अगस्त माह में अच्छी बारिश से खरीफ फसल में धान 84 प्रतिशत, मक्का 83 प्रतिशत, दलहन 17 प्रतिशत, तिलहन 0.8 प्रतिशत और मोटे अनाज की खेती 8.1 प्रतिशत हुई है.

धान की फसल को पहुंचेगा फायदा:वर्तमान में हो रही बारिश से धान की फसल को काफी फायदा होने की संभावना है. कृषि वैज्ञानिक बीके मेहता ने बताया कि अभी फाल्गुन नक्षत्र चालू है. मौसम में बदलाव इसी का असर है. इसके समाप्त होने के साथ ही हथिया नक्षत्र 15 दिनों तक रहेगा. धान की खेती के लिए यह पानी लाभकारी साबित होगा, लेकिन सब्जी, अरहर सहित अन्य फसलों को इस बारिश से नुकसान होगा. किसानों को खेत से पानी को बहाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details