साहिबगंज: जिले में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो चुका है. पिछले 24 घंटे में बारिश ने तबाही मचा दी है. इसे देखते हुए शुक्रवार को कई स्कूल और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसमें संत जेवियर्स स्कूल, प्रोविडेंस स्कूल, संत जोसेफ और संत माइकल सहित कई स्कूल और शिक्षण संस्थान शामिल हैं.
साहिबगंज में मूसलाधार बारिश के कारण घरों और दुकानों में घुसा पानी, कई स्कूलें बंद
साहिबगंज में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके कारण जिले के कई स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से धान की फसल को फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
Published : Sep 22, 2023, 12:19 PM IST
अभिभावकों ने बताया कि शुक्रवार सुबह-सुबह भारी बारिश का हवाला देकर स्कूल बंद करने का मैसेज आया है. बारिश इतनी अधिक हो रही है कि स्कूल, कॉलेज और लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. इससे लोग काफी परेशान हैं. नाली का अतिक्रमण होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक सदर प्रखंड में 123 एमएम बारिश हुई है. दोपहर एक बजे तक पिछले 24 घंटा के रेन फॉल की रिपोर्ट प्रखंडवार मिलने की संभावना है.
26 सितंबर से शुरू होगा हथिया नक्षत्र:बता दें कि अभी फाल्गुनी नक्षत्र चल रहा है. यह 25 सितंबर तक चलेगा. 26 सितंबर से हथिया नक्षत्र शुरू होगा, जो नौ अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान जोरदार बारिश होने की उम्मीद है. सितंबर माह में औसतन 218 एमएम बारिश होती है, जिसमें अभी तक 127 एमएम बारिश हो चुकी है. अगस्त माह में अच्छी बारिश से खरीफ फसल में धान 84 प्रतिशत, मक्का 83 प्रतिशत, दलहन 17 प्रतिशत, तिलहन 0.8 प्रतिशत और मोटे अनाज की खेती 8.1 प्रतिशत हुई है.
धान की फसल को पहुंचेगा फायदा:वर्तमान में हो रही बारिश से धान की फसल को काफी फायदा होने की संभावना है. कृषि वैज्ञानिक बीके मेहता ने बताया कि अभी फाल्गुन नक्षत्र चालू है. मौसम में बदलाव इसी का असर है. इसके समाप्त होने के साथ ही हथिया नक्षत्र 15 दिनों तक रहेगा. धान की खेती के लिए यह पानी लाभकारी साबित होगा, लेकिन सब्जी, अरहर सहित अन्य फसलों को इस बारिश से नुकसान होगा. किसानों को खेत से पानी को बहाने की जरूरत है.