साहिबगंज: जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में निर्वाचित जिला परिषद के सभी 20 सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद, मंगलवार शाम को ही जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मोनिका किस्कू और सुमी मरांडी ने नामंकन कराया था. जिसमें मोनिका किस्कू विजयी हुईं. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव ने ही नामांकव कराया, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू और जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव को जीत का प्रमाण पत्र दिया और पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे.
साहिबगंज जिला परिषद अध्यक्ष बनी मोनिका किस्कू, उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव निर्विरोध निर्वाचित - Sahibaganj News
साहिबगंज जिला परिषद (Sahibganj Zila Parishad) अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें विजयी उम्मीदवारों को डीसी रामनिवास यादव ने जीत का प्रमाण पत्र देकर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसे भी पढ़ें:दुमका जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव, विधायक नलिन सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर
जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव से पहले उपायुक्त रामनिवास यादव ने समाहरणालय सभागार में निर्वाचित जिला परिषद के सभी 20 सदस्यों को विधि पूर्वक शपथ दिलाई थी. इस दौरान निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को अपने अपने कार्य के प्रति जनता के हित में ध्यान में रखते हुए काम करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही साथ संविधान के नियमों का पालन करने की भी शपथ दिलाई गई. निर्वाचित 20 जिला परिषद सदस्यों में 12 सदस्य झामुमो और कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आए हुए हैं. बाकी आठ सदस्य बीजेपी को कोटे के हैं. ऐसी स्थिति में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की वजह से इनका कोई भी उम्मीदवार अध्यक्ष या उपाध्यक्ष पद पर नहीं आ सका.