साहिबगंज: नव वर्ष की खुशियां सेलिब्रेट करने अपने दोस्तों के संग घूमने निकले नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार निवासी शुभम कुमार (28) की सड़क दुर्घटना में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शनिवार को मौत हो (Sahibganj Youth Died In Haryana) गई है. नया बाजार निवासी रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी अनिल वर्मा का पुत्र शुभम कुमार उर्फ गोलू मुंबई में रहता था और बॉलीवुड में वीडियो एडिटिंग का काम करता था. वह हाल में अपने घर साहिबगंज आया था, जहां उसने दोस्तों संग घूमने का प्लान बनाया और घर से टूर के लिए निकल गया.
ये भी पढे़ं-साहिबगंज में पटरी पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दिसंबर में ही दोस्तों के साथ निकला था टूर परः दुर्घटना के संदर्भ में जानकारी मिली है कि शुभम कुमार अपने मित्र राजमहल के कासिम बाजार निवासी प्रदीप अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल और श्याम मंडल के पुत्र मनीष कुमार और अन्य मित्रों के साथ दिसंबर में टूर पर निकला था. हिमाचल प्रदेश का कुल्लू, मनाली घूमने के बाद सभी दोस्त भाड़े की चार पहिया वाहन से हरियाणा होते हुए दिल्ली की ओर आ रहे थे.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास हुआ हादसाः कार से दिल्ली लौटने के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास घुमावदार सड़क पर ट्रक ने चार पहिया वाहन को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार पहिया वाहन सड़क पर पलट गया. गाड़ी में आगे ड्राइवर की बगल में बैठे अनिल वर्मा के पुत्र शुभम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो (Youth Dies In Truck Accident) गई. हालांकि गाड़ी में सवार पीयूष अग्रवाल को भी गंभीर चोट आई है. जबकि मनीष कुमार और ड्राइवर आंशिक रूप से जख्मी हुआ है. दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद व एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के जेबी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़ःघायल मनीष कुमार ने परिजनों को शुभम के मौत की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मृतक के शव को हिमाचल प्रदेश से लाने की प्रक्रिया चल रही है. अचानक पुत्र की मौत से माता-पिता और बड़ी बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. उन लोगों को फोन पर मिली सूचना का यकीन ही नहीं हो रहा है, लेकिन घर का लाडला होनहार अब इस दुनिया में नहीं है. परिजन घटना के बाद से काफी सदमे में हैं.