साहिबगंज: देश 74वां आजादी का जश्न मना रहा है. देश और राज्य से लेकर जिलों में भी अपने तरीके से यह उत्सव मानते हैं. इस कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कुछ हटकर सादगी के साथ यह पर्व मनाया जाएगा. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को बैठाने की व्यवस्था की जा रही है.
सिदो कान्हू स्टेडियम सज धज कर तैयार
साहिबगंज में सार्वजनिक स्थल सिदो कान्हू स्टेडियम में जिलेवासियों के साथ झंडोत्तोलन किया जाता है. उपायुक्त जिलेवासियों को संबोधित करते हैं. इसके बाद ही किसी सरकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन होता है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू स्टेडियम सज धज कर तैयार है.