साहिबगंज:सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्ठा गांव का चयन एग्री स्मार्ट ग्राम के लिए हुआ(shobhanpur bhatta will become agri smart village ) है. इस संबंध में कुछ दिन पूर्व कृषि विभाग झारखंड सरकार की ओर से एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें उल्लेख किया गया है कि सभी विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक गांव का एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत चयन करना (Agri Smart Village Scheme) है. इसके तहत राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहिबगंज सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्ठा गांव को एग्री स्मार्ट ग्राम के लिए चयन कर कृषि विभाग को अनुशंसा भेजी है.
ये भी पढे़ं-साहिबगंज सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत, मरीजों की कम होगी परेशानी
योजना के तहत कैसे किया जाएगा गांवों का विकासः एग्री स्मार्ट गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. गांव की आधारभूत संरचना का विकास कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों की आय के साधन बढ़ाने के लिए वहां तमाम संसाधन विकसित किए जाएंगे.