झारखंड

jharkhand

साहिबगंज रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में लिया गया निर्णय, आठ जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

By

Published : Dec 12, 2022, 3:57 PM IST

साहिबगंज के सदर अस्पताल में आठ जनवरी को रेड क्रॉस सोसाइटी (Sahibganj Red Cross Society) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक की गई.

Sahibganj Red Cross Society
Sahibganj Red Cross Society

साहिबगंज: रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से सदर अस्पताल साहिबगंज में आठ जनवरी को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार की शाम उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया (Blood Donation Camp In Sahibganj) गया. साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. वहीं रक्दान के लिए लोगों को जागरूक करने पर सहमति बनी.

ये भी पढे़ं-साहिबगंज ब्लड बैंक में सिर्फ दो यूनिट खून, स्टॉक नहीं होने से मरीजों को हो रही काफी परेशानी

22 जनवरी को शेरघड़ी में लगाया जाएगा हेल्थ कैंपः बैठक के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. जिसमें 22 जनवरी को शेरघड़ी में पहला स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने का निर्णय लिया Health Checkup Camp In (Sahibganj) गया. इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित अधिकारियों को रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य जांच और रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया.

जरूरतमंदों के बीच कंबल का होगा वितरणः बैठक में विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा, ताकि गरीबों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिल सके. गौरतलब हो कि रेड क्राॅस सोसाइटी की ओर से साहिबगंज के विभिन्न जिलों में समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं.

मौके पर ये थे मौजूदः इस मौके पर सिविल सर्जन रामदेव पासवान, मिथलेश झा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details