साहिबगंज/रांची:साहिबगंज के बोरियो में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से भी विभक्त घटना सामने आई है (Sahibganj Rabika Murder Case ). यहां आदिम जनजाति समुदाय की रबिता पहाड़िन नाम की लड़की की उसके सनकी आशिक दिलदार अंसारी और उसके परिजनों ने हत्या कर उसके शव के इतने टुकड़े कर दिए कि पुलिस अब तक उसे गिन रही है.
ये भी पढ़ें:झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड: दिलदार अंसारी ने किए रबिता पहाड़िन के कई टुकड़े!
रबिता के पिता ने बताया कि दिलदार अंसारी ने 17 दिसंबर यानी शनिवार को उन्हें बताया था कि उनकी बेटी लापता है. उसी दिन दिलदार अंसारी ने अपनी दूसरी पत्नी यानी रबिता के लापता होने की सूचना बोरिया थाना को दी थी, लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो गौरीपुर के एक मकान से रबिता के शव के कई टुकड़े बरामद किए. रबिता के पिता ने बताया कि दिलदार उनकी बेटी से प्रेम करता था. एक माह पहले ही उसने उससे शादी की थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक गरीब आदिवासी की बेटी के साथ ऐसा हो जाएगा. रबिता के पिता ने कहा कि इस हत्या में शामिल सभी लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
वहीं, रबिता की बहन ने बताया कि दिलदार ने उन्हें भी बताया था कि उनकी बहन शुक्रवार की शाम से लापता है. डीआईजी ने आशंका जताई है कि 16 और 17 दिसंबर की रात उसकी हत्या की गई होगी. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे पारिवारिक कलह से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि कुछ दिन पहले ही रबिता उसके परिवार में शामिल हुई थी. पुलिस ने कहा कि दिलदार समेत उसके कई परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस बात की छानबीन की जा रही है कि इस हत्याकांड में और कौन कौन शामिल थे.