झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj Crime News: टाटा कम्पनी ब्रांड का डुप्लीकेट नमक तैयार करने का हुआ भंडाफोड़, लाखों के नकली सामान बरामद - झारखंड न्यूज

पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टाटा का नकली नमक बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब 20 लाख रुपए के नकली सामान बरामद किए गए.

Sahibganj Crime News
टाटा नमक का डुप्लीकेट बनाने का ओरोपी धराया

By

Published : May 25, 2023, 11:40 AM IST

साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के तलबन्ना निवासी अजय यादव के घर से भारी मात्रा में नकली जैस्मीन के तेल व टाटा कंपनी का नमक बनाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर नगर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में दिल्ली से साहिबगंज पहुंची टाटा कंपनी की दो सदस्य टीम के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत सिंह व गोपाल झा की मौजूदगी में बुधवार की शाम छापामारी की गई.

ये भी पढ़ें:Sahibganj News: झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी अनिल कुमार गए जेल, जानें क्या है मामला

आरोपित युवक घर से लगभग बड़े छोटे 24 बोरी डुप्लीकेट नमक और जैस्मीन तेल जब्त किया गया. करीब 20 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया. वहीं जब्त किए गए सामानों में जैस्मीन हेयर ऑयल व टाटा नमक मुख्य रूप से पाए गए हैं.

इस मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से दो सदस्य टीम यहां पहुंची हुई थी. जिसे नगर थाना पुलिस के सहयोग से तालबन्ना निवासी अजय यादव के घर पर छापामारी की गई है. जहां से कई बोरों में नकली सामान बरामद हुए. साथ ही स्टीकर चिपकाने वाली मशीन, ढक्कन, सील करने की मशीन, पैकेट सील करने की मशीन सहित कई अन्य मशीनें बरामद की गई है. मामले में नगर थाना पुलिस छानबीन कर रही है.

टाटा कंपनी के स्टाफ रंजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साहिबगंज बाजार में टाटा कंपनी का नकली नमक बेचा जा रहा है. मामले को संज्ञान लेते हुए साहिबगंज पहुंचा. नगर थाना के सहयोग से बुधवार (24 मई) की देर शाम आरोपी के घर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details