झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पांच खिलाड़ी साहिबगंज से रवाना, विभिन्न स्पर्धाओं में साहिबगंज के खिलाड़ी दिखाएंगे कमाल - स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड

National School Games. 67वें राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता और अंडर 17 खोखो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पांच खिलाड़ी साहिबगंज से रवाना हो गए. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

National School Games
Five Players Left From Sahibganj For School Games

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 10:57 PM IST

साहिबगंज: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र सरकार द्वारा 26 से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में आयोजित होने वाली 67वां राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता और अंडर 17 राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए साहिबगंज के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है. पांचों खिलाड़ी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए साहिबगंज से रवाना हो गए हैं.

ये खिलाड़ी हुए रवानाःचयनित खिलाड़ियों में आवासीय बालक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज की सोनोत मरांडी हैं. सोनोता 3000 मी. और क्रॉस कंट्री दौड़ में भाग लेंगे, +2 राजस्थान इंटर विद्यालय साहिबगंज के विद्यार्थी नीरज यादव जेवलिन थ्रो स्पर्धा में भाग लेंगे, +2 उच्च विद्यालय कोदरजन्ना की ममता कुमारी डिसकस थ्रो स्पर्धा में अपना जौहर दिखाएंगी और जेएसपीएस अकादमी की सुहाना प्रवीण 400 मी. रिले स्पर्धा में भाग लेंगी. वहीं 26 दिसंबर से 02 जनवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ के मैमतारा शहर में आयोजित अंडर 17 राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए +2 उच्च विद्यालय कोदरजन्ना साहिबगंज की छात्रा नंदिनी कुमारी भी रवाना हो गईं हैं. बताते चलें कि नंदिनी खेलगांव रांची में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा खेलों झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन और विशेष प्रशिक्षण शिविर के उपरांत रांची से राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुईं हैं.

डीसी-एसपी सहित पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएंः वहीं खिलाड़ियों की विदाई से पूर्व साहिबगंज डीसी राम निवास यादव, एसपी, डीईओ दुर्गानंद झा, डीएसई राजेश पासवान, डीएसओ राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, खेल विभाग के कोच योगेश यादव, अशोक कुमार, खेल शिक्षक वीरेन्द्र कुमार, आदित्य कुमार, राकेश कुमार, सोने लाल मंडल, निमाई चौधरी समेत जिले के खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details