साहिबगंज की मुख्य सड़क जर्जर होने बाद अपनी पीड़ा सुनाते स्थानीय लोग साहिबगंज: जिले में मुख्य सड़क जर्जर होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाईपास रोड करम पहाड़ और कस्तूरबा स्कूल के बीच ग्रिड के सामने करीब 60 फीट पक्की सड़क इन दिनों खराब हो गई है. पिछले दिनों भारी बारिश की वजह से पहाड़ का पानी तेज धार से उतरने से सड़क जर्जर हो गई. बारिश बंद होने के बाद भी पहाड़ का पानी उतरकर सड़क से गुजर रहा है. जिससे दलदल जैसी स्थिति हो गई है. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़ें:साहिबगंज में मूसलाधार बारिश के कारण घरों और दुकानों में घुसा पानी, कई स्कूलें बंद
पिछले तीन दिनों से लोग परेशान हैं. बुधवार (28 सितंबर) की शाम कई वाहन इस दलदल में फंस गए. दलदल होने की वजह से गाड़ियों के पहिए फंस जा रहे हैं. जिसे निकालना मुश्किल हो रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग पैदल चलने में डर रहे हैं. बाइक किसी तरह एक साइड से पार किया जा रहा है. महादेवगंज, कोदरजन्ना, डिहारी, मिर्जाचौकी व करम पहाड़, दुल्ले पहाड़ सहित अन्य पहाड़ों के लोगों का आवागमन लगभग ठप हो गया है. वहीं कस्तूरबा स्कूल में राशन का सामान नहीं पहुंचने से परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों को क्या कहना है:मो. नैयर आलम ने कहा कि बाजार आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि ये मुख्य सड़क है, इस रास्ते से पहाड़िया समुदाय के लोग अधिक संख्या में उतरकर बाजार जाते थे. अब लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मो. इस्माइल ने बताया कि करमपहाड़ और कस्तूरबा स्कूल के बीच करीब 60 फीट तक सड़क दलदल हो चुकी है. बुधवार (28 सितंबर) को एक महिला लकड़ी के सहारे सड़क पार कर रही थी. जिसके बाद दलदल में फंस गई. उसे रस्सी देकर बाहर बमुश्किल निकाला गया. बताया कि वाहन धंसने के बाद धीरे-धीरे अंदर जाने लगता है. पहाड़ का पानी अभी भी अंदर से रिस रहा है. इस वजह से सड़क गिली है.
साहिबगंज डीसी ने क्या कहा:उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि ग्रिड के पास सड़क पर पहाड़ का पानी बहने से खराब हो चुकी है. वाहन फंस जा रहे हैं. लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है. बारिश खत्म होने की कगार पर है. कहा कि दोनों तरफ से नाली बनाकर पानी की निकासी करवा दी जाएगी. कहा कि पानी की निकासी के बाद सड़क को दुरुस्त करवा दिया जाएगा.