साहिबगंज: कुख्यात कृष्णा मंडल (Gangster Krishna Mandal) की हत्या का बदला लेने के लिए महेंद्र साव को पीट-पीट कर (Mahendra sao Mob lynching case) माैत के घाट उतारा गया था. मामले में जिरवाबाड़ी पुलिस ने कटिहार व भागलपुर पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिरवाबाड़ी ओपी में एसडीपीओ राजेंद्र दूबे ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. उन्होंने बताया कि महेंद्र साव हत्याकांड (Mahendra Sao murder case) में जिरवाबाड़ी ओपी थाना में कांड संख्या 274/22 दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-चानन गांव में मॉब लिंचिंग के पांच दिन बाद भी तनाव बरकरार, तीन थानों की पुलिस कर रही कैंप
मृतक महेंद्र साव की पत्नी के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकीः मृतक की पत्नी मीणा देवी के बयान पर विक्की रविदास, विष्णु मंडल, लालू साहनी, पप्पू मंडल, संतोष चौरसिया, बबलू चौधरी, मंगरु मंडल, संजय कुमार मंडल, दिलीप मंडल, अनिता देवी, अंजू देवी, फूलन देवी, जानकी देवी व अन्य को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने मामले में मंगरु मंडल, संजय मंडल, दिलीप मंडल, अनिता देवी व अंजू देवी सहित कुल पांच लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अन्य की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ राजेंद्र दूबे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर छापेमारी की जा रही थी.
कटिहार और भागलपुर पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों की हुई गिरफ्तारीःएसआईटी ने कटिहार और भागलपुर पुलिस की मदद से घटना में शामिल बड़ा जिरवाबाड़ी चानन निवासी विक्की रविदास एवं पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि गैंग के लीडर कृष्णा मंडल की हत्या का बदला लेने के लिए उन लोगों ने महेंद्र साव की हत्या की थी. दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास पूराना है. विक्की रविदास पर जिरवाबाड़ी ओपी में दर्जनों केस दर्ज हैं. जबकि पप्पू मंडल जिरवाबाड़ी कांड, राजमहल थाना कांड संख्या में आरोपी है.