साहिबगंज: कोरोना महामारी के चलते देश में एक ओर धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ भी कौमी एकता का संदेश दे रहे हैं. इसकी झलक यहां देखी जा सकती है. जानकारी के अनुसार क्वॉरेंटाइन में भर्ती दो समुदाय के लोग कुरान और रामायण पढ़ आवाम को आपसी भाईचारा और सौहार्द का संदेश रहे हैं.
लॉकडाउन जारी है और कोरोना संक्रमित मरीज और मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दूसरी तरफ अफवाह का बाजार तेज है. जमाती को लेकर दो समुदाय के बीच भी मतभेद जारी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
ऐसी स्थिति में साहिबगंज के महिला आईटीआई कॉलेज में रह रहे 50 से अधिक प्रवासी मजदूर एक छत के नीचे रह रहे और कुरान और रामायण पवित्र ग्रंथ पढ़कर आवाम को एक संदेश देना चाह रहे हैं कि इस विकट घड़ी में हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है.
क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि सुबह और शाम कुरान और रामायण पढ़ते हैं बहुत अच्छा लगता है बाकी लोगों को भी सुनाते हैं.