झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के मजदूर यूसुफ शेख की मुंबई में हुई हत्या, CCTV में कैद हुई घटना - मजदूर यूसुफ शेख की मुंबई में हुई हत्या

साहिबगंज जिले के मजदूर यूसुफ शेख की मुंबई में हत्या कर दी गई. यह घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

sahibganj-laborer-yusuf-sheikh-murdered-in-mumbai
मजदूर यूसुफ शेख की मुंबई में हुई हत्या

By

Published : Feb 27, 2021, 7:15 PM IST

साहिबगंज: जिले के उधवा स्थित राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा के एक मजदूर की हत्या मुंबई में चाकू घोंपकर कर दी गई. शुक्रवार की देर शाम मृतक का शव पैतृक गांव लाया गया. इधर, हत्या की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. इसमें चाकू घोंपकर आरोपी भागते दिखाई दे रहा है. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. उधर, शनिवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-कोविड 19ः 1 मार्च से होगा बुजुर्गों की टीकाकरण, रिम्स में तैयारी पूरी

CCTV में कैद हुई पूरी घटना
आरोपी बरकत शेख भी साहिबगंज के अमानत दियारा का ही है. अमानत दियारा के तोफाजुल टोला के यूसुफ शेख (40) करीब पांच महीना पहले मुंबई में मछ्ली का व्यवसाय करने गए थे. वहीं गुरुवार सुबह करीब 7 बजे महाराष्ट्र के कोलाबाग थाना अंतर्गत मछली मार्केट में उसका शव मिला था. पुलिस को छानबीन के दौरान CCTV फुटेज मिली. इसमें पूरा घटनाक्रम दिख रहा है. घटना की सूचना पाकर मुंबई में रह रहे उसके परिजन जेजे हॉस्पिटल पहुंचे.

परिजनों को सौंपा गया शव
कोलाबाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमाॅर्टम कर उसके परिजन को सौंप दिया. यूसुफ शेख की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हत्यारा भी राधानगर थाना अंतर्गत अमानत दियरा का रहने वाला है. आरोपी का नाम बरकत खान बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details