झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में आगः निरीह बकरियों की जलकर दर्दनाक मौत - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में आग लगने से बकरियों की मौत (Sahibganj goats died due to fire) हो गयी. राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत के बीनटोला गांव में बकरियों के शेड में आग लगने से 13 बकरी की जलकर मौत हो गयी. इसको लेकर पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Sahibganj goats died due to fire in Radhanagar police station area
साहिबगंज

By

Published : Dec 4, 2022, 10:45 PM IST

साहिबगंज: जिला में आग में निरीह बकरियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी (Sahibganj goats died due to fire). राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत के बीनटोला गांव में शनिवार शाम अचानक आग लगने से एक घर सहित 13 बकरियों जलकर मौत हो गयी. हालांकि आग कैसी लगी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें- दुमका में रुई से भरे ट्रक में लगी आग, देखें वीडियो

साहिबगंज में आग लगने से बकरियों की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीनटोला गांव निवासी सकलेश्वर महतो अपने घर के पीछे बांस बल्ली से बना घर था, जिसमें उसने 13 बकरियों बांधकर रखा था. शनिवार देर शाम अचानक उसके घर में आग लग गयी (fire in Radhanagar police station area). आग की लपटें काफी होने की वजह से उसने पूरे घर को अपनी चपेट में लिया. इस दौरान परिजनों ने घर के अंदर रखी बकरियों को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे घर के लोग बकरियों को वहां से निकालने में असफल रहे. घर में आग लगने की खबर सुनते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस आग के कहर से ना तो घर को बचाया जा सका और ना ही निरीह बकरियों की जान बच सकी. इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि आग की इस घटना में उनके बांस बल्ली से बने घर, घर में रखी लकड़ी और 13 बकरियां आग में जलकर राख हो गयीं. उन्होंने बताया कि घर में आग कैसे लगी, इसको लेकर वो कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. बकरियों की मौत पर उन्हें काफी आर्थिक क्षति हुई है, जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details