साहिबगंज: साहिबगंज की बेटी कल्याणी कुमारी ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है. उसकी पहली फिल्म प्रेमातुर तीन सितंबर शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म में कल्याणी का अभिनय चर्चा में है. हॉरर मूवी के सीन लोगों को डरने पर मजबूर कर देते हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर झारखंड के लोगों से समर्थन मांगा है.
ये भी पढ़ें-Neerja Bhanot की पुण्यतिथि : ...जब अपनी जान की परवाह किए बगैर बचाई 400 लाेगाें की जान
हॉरर फिल्म प्रेमातुर की अदाकारा कल्याणी कुमारी साहिबगंज में जिरौली थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की रहने वाली है. कल्याणी ने बताया कि उनके सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. तीन बहनों मे वह सबसे बड़ी हैं. कल्याणी का कहना है कि उनकी मां किसी तरह चौक-बर्तन कर घर चलाती हैं. कल्याणी एनएसयूआई की सक्रिय सदस्य भी रहीं हैं. उस दौर में भी उनका बेबाक बोलना लोगों को अपनी तरफ खींचता था. लेकिन आखिरकार ग्लैमर की दुनिया ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया.