झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना की वापसी को देख जिला प्रशासन हुआ सतर्क, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्यकर्मी - sahibganj news

साहिबगंज में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी को अलर्ट मोड में रखा गया है. वहीं, अस्पताल की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है.

Sahibganj District administration alert on increasing cases of corona
सदर अस्पताल

By

Published : Mar 19, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 3:03 PM IST

साहिबगंजःराज्य के कई जिलों में कोरोना ने फिर से दस्तक दी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी को फिर से इस महामारी से लड़ने के लिए अलर्ट मोड में रखा गया है. कोविड अस्पताल का जायजा लिया जा रहा है. हॉस्पिटल में आईसीयू की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. जिला अस्पताल में आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने भी बढ़ते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक बार फिर से कमर कस ली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-राज्यसभा में सांसद समीर उरांव ने की दुमका-रांची ट्रेन में अतिरिक्त कोच की मांग, कहा- यात्रियों को होती है परेशानी

सिविल सर्जन ने कहा कि बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. जिलावासियों से अपील है कि इस मारामारी से निपटने के लिए सरकार के निर्देश का पालन करें. बिना मास्क के बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कार्य करें.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी के बयान पर सालखन मुर्मू ने किया पलटवार, कहा- आदिवासी प्राकृतिक पूजक हैं

सिविल सर्जन ने कहा कि टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है और जिला अस्पताल के अलावा पीएचसी में भी 60 से ऊपर बुजुर्गों को टीकाकरण दिया जा रहा है. जिला में कोरोना अभी नियंत्रण में है फिर भी एक बार फिर से कोरोना बढ़ोतरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए तैयार है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details