साहिबगंजः उपायुक्त रामनिवास यादव (Sahibganj Deputy Commissioner Ram Niwas Yadav) शिक्षक की भूमिका में बालिका स्कूल पहुंचे, जहां नवमी कक्षा की छात्राओं को पढ़ाया. उन्होंने छात्राओं को विज्ञान की बारीकियां और लर्निंग स्किल की जानकारी दी. छात्राएं भी उपायुक्त को शिक्षक के रूप में देखकर काफी उत्साहित थीं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में प्राथमिक विद्यालय खोलने की तैयारी, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
उपायुक्त ने बताया के राज्य सरकार की ओर से स्कूलों में ज्ञान गंगा योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत बच्चों को स्मार्ट क्लास के जरिए शिक्षा दी जाती है. उन्होंने कहा कि बालिका स्कूल में प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है. इस व्यवस्था को देखने स्कूल पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की.