साहिबगंज: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया. बुधवार की सुबह शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, जिला परियोजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, स्काउट गाइड के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूल की छात्राओं ने संयुक्त रूप से मिलकर गंगा घाट की सफाई की. गंगा किनारे पड़े कूड़ा कचरा और झाड़ पात को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कर्मी इकट्ठा हुए कूड़े को दूर फेंकने के लिए ले गए.
यह भी पढ़ें:Sahibganj News: खाटू श्याम की शीष स्थापना को लेकर निकली निशान यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
स्वच्छता पखवाड़ा 29 अप्रैल से लेकर 15 मई तक चलेगा. इस बीच कई कार्यक्रम जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर हो रहा है. जिला मुख्यालय में 3 मई से लेकर 7 मई तक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे. शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला और क्विज कंपटीशन के माध्यम से प्रतियोगिता कराई जाएगी. विजेता छात्रों को जिला प्रशासन की तरफ से पुरस्कृत भी किया जाएगा.
गंगा को स्वच्छ रखने के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान: उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है. यह कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है. आज पखवाड़ा के तहत गंगा को स्वच्छ निर्मल शुद्ध रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. लोगों में संदेश दिया गया कि गंगा में अपशिष्ट पदार्थ ना फेंकें. गंगा में कोई केमिकल पदार्थ ना डालें, नहीं तो गंगा में रहने वाले जलीय जीव का जीवन संकट में पड़ सकता है. गंगा किनारे बसने वाले गांव को संरक्षित किया जाएगा. वहां के किसानों को प्राकृतिक खेती से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए नमामि गंगे के तहत कई योजना आने वाली है.