साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशन में साहिबगंज स्थित मदनसाही घाट, चानन एवं समदा घाट में अवैध रूप से स्टोन चिप्स को नाव के माध्यम से दूसरे जिले और राज्य ले जाने की प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी की गई.
खनन टास्क फोर्स का बड़ा एक्शन, डीसी ने पत्थर चिप्स की अवैध ढुलाई को लेकर की कार्रवाई - Sahibganj news
साहिबगंज उपायुक्त ने पत्थर चिप्स की अवैध ढुलाई को लेकर कार्रवाई की है. मदनशाही गंगा घाट पर अवैध रूप से नाव से ढुलाई पत्थर चिप्स जब्त किए गए हैं.
उपायुक्त राम निवास यादव ने मदन साही घाट पर की औचक छापेमारी की. जिसमें बरामद हुए अवैध स्टोन चिप्स को थाना के सुपुर्द किया गया है. जिला में खनन टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई हुई है. जिसमें अवैध रूप से गंगा के रास्ते नाव के माध्यम से पत्थर, चिप्स, गिट्टी बिहार और बंगाल ले जाए जाए रहे थे. इस एक्शन से पत्थर कारोबारी में हड़कंप मच गया है. डीसी ने कहा कि अगर इसमें पदाधिकारियों की संलिप्तता पायी जाती है तो उनपर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
छापेमारी के क्रम में मदन साही घाट पर काफी मात्रा में स्टोन चिप्स जब्त किया गया. साथ ही जब्त होने के बाद स्टोन चिप्स को थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. बताया गया है कि अवैध खननकर्ता एवं परिवहनकर्ता के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाई की जा रही है. इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा है कि जांच उपरांत नाव के माध्यम से अवैध स्टोन चिप्स परिचालन में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है या उनके विरुद्ध सबूत पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाई की जाएगी.