साहिबगंज: आगामी हूल दिवस की तैयारियों को लेकर जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को तालमेल बनाकर 28 जून तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
Sahibganj News: सीएम के दौरे और हूल दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
हूल दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसकी तैयारियों को लेकर साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर लें और तालमेल बनाते हुए तैयारियां शुरू कर दें. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए पंडाल वाटरप्रूफ रहेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी हूल दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित है. इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.
विभिन्न विभागों को स्टॉल लगाने का निर्देश: इस बीच बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पार्क की साफ सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों को स्टॉल लगाने का निर्देश और जिन विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है, उन विभागों ने कितने लाभार्थियों को लाभ दिया है, इससे संबंधित रिपोर्ट जिले को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, वे 28 जून तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.
सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश:इस बीच पेयजल की व्यवस्था, टेंट पंडाल, एलइडी स्क्रीन, लाभार्थियों के लिए व्यवस्थाएं, वीर शहीद सिदो कान्हो के वंशजों को दी जाने वाली सुविधाएं आदि की व्यवस्था संबंधित आवश्यक और उचित निर्देश दिए गए. बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और राजमहल, जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी और अन्य उपस्थित थे.