झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के 'हाकिम' पहुंचे चानन गांव, जानें ग्रामीणों ने क्या कहा

साहिबगंज के हाकिम शनिवार को बाढ़ग्रस्त चानन गांव पहुंचे (Officers Inspection Flood Affected Chanan Village). यहां उन्होंने कटाव का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने अफसरों से कई बातें कहीं. इस दौरान साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने जनवरी से 1500 मीटर तक गंगा कटावरोधी कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया.

By

Published : Nov 19, 2022, 4:17 PM IST

Officers Inspection Flood Affected Chanan Village
बाढ़ग्रस्त चानन गांव का निरीक्षण

साहिबगंज:उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर परिषद क्षेत्र के चानन गांव का दौरा किया (Officers Inspection Flood Affected Chanan Village). यहां गंगा कटाव का जायजा लिया. गंगा किनारे ग्रामीणों के साथ घूम घूम कर हालात की जानकारी ली. ग्रामीणों की समस्या को सुना और भविष्य में कटाव नहीं हो इसके लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों ने अपना दर्द को बयां किया और कहा कि गंगा कटावरोधी कार्य शुरू नहीं हुआ तो हमारा आशियाना नहीं बच पाएगा.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में गंगा किनारे बसे लोगों को सता रहा कटाव का डर, खतरे में चानन गांव


गौरतलब है कि चानन गांव इस साल बाढ़ से प्रभावित हुआ था. गांव में बाढ़ का पानी आने के बाद कटाव चालू हो गया था, लोग दहशत में थे. लोगों के घरों के नजदीक तक कटाव हो रहा था. जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को सावधान किया जा रहा था और सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई थी. दो स्थल चिन्हित कर लोगों को यहां रखने की व्यवस्था की गई थी. बोरियो अंचलकर्मियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे भी किया था. करीब तीन सौ घर सर्वे में प्रभावित पाए गए थे.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन की तरफ से विस्थापित परिवार को दो कट्ठा जमीन और बना बनाया घर देने की घोषणा भी की गई थी. घर के गंगा कटाव में क्षतिग्रस्त होने पर पीड़ित परिवार को दिया जाना था. इसी सिलसिले में उपायुक्त राम निवास यादव चानन गांव का निरीक्षण करने अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सदर एसडीएम राहुल आनंद आदि के साथ पहुंचे थे.

इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव (Sahibganj DC Ram Niwas Yadav) ने कहा कि आज चानन गांव में हो रहे गंगा कटाव का जायजा लिया. गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है. मिट्टी धंस रही है. ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह मिट्टी आगे स्थाई रूप से बैठ रही है, कटाव अब नहीं होगा. लेकिन आगे दोबारा ऐसा नहीं हो, इसके लिए आला अफसरों से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि डीपीआर सेंक्शन किया जाएगा. इसके लिए जनवरी माह से करीब 1500 मीटर तक गंगा कटावरोधी कार्य शुरू किया जाएगा. हर एक नागरिक की सुरक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details