साहिबगंज: जिले के अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्धघाटन 12 सितंबर को पीएम मोदी रांची से ऑनलाइन करेंगे. इस उद्धघाटन के अवसर पर शिपिंग राज्य मंत्री मनसुख मंडविया पोर्ट पर मौजूद रहेंगे. इसको लेकर साहिबगंज डीसी ने पोर्ट का निरीक्षण किया.
अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह की आधारशिला
12 सितंबर को इतिहास के सुनहरे अक्षरों में साहिबगंज का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर जुड़कर जाएगा. 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का आधारशिला रखी थी. जो अब पूरी तरह बन कर तैयार हो चुका है. 12 सितंबर को प्रधानमंत्री रांची आ रहे हैं. इसी दिन विधानसभा भवन का उद्धघाटन और साहिबगंज में बने मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्धघाटन ऑनलाइन करेंगे. इस दिन शिपिंग राज्य मंत्री मनसुख मंडविया पोर्ट पर मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए बना सेफ जोन
ऑनलाइन उद्घाटन
वहीं, साहिबगंज उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि तमाम पदाधिकारी के साथ पोर्ट का निरीक्षण किया गया है. 12 सितंबर को प्रधानमंत्री की ओर से रांची से दस बजे ऑनलाइन उद्घाटन का समय रखा गया है. इसलिए शिपिंग राज्यमंत्री 11 सितंबर को ही साहिबगंज आ जाएंगे.12 सितंबर को वोट पोर्ट के मंच से तमाम लोग प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन को देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं
अंतरराष्ट्रीय फलक पर मिलेगी नई पहचान
300 करोड़ की लागत से यह बंदरगाह बनकर तैयार हो चुका है जो हल्दिया से लेकर बनारस के बीच का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा. इस बंदरगाह के शुरू होने के साथ ही कार्गो जैसे भारी मालवाहक जहाज का आना चालू हो जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलेगी. यह जिला व्यापार का हब बन जाएगा, जिससे साहिबगंज की आर्थिक स्थिति सुधरेगी.