साहिबगंज: 8 जुलाई को ईडी ने जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मारीकुटी पहाड़ पर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव के तीन क्रेशर को सील किया था. लेकिन क्रशर के पीछ के गेट को खोल कर संचालित करने की सूचना मिली. इस सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की है. इसके साथ ही क्रशर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ेंःछापेमारी के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का क्रशर सील, जानिए सरयू ने ईडी को क्या दी सलाह
उपायुक्त राम निवास यादव ने महादेवगंज स्थित मारीकुटी पहाड़ पर क्रशर प्लांट का निरीक्षण किया. इसके साथ क्रशर प्लांट के साथ साथ सारा मटेरियल की देखरेख की जिम्मेदारी एसपी की दी गई. उपायुक्त ने कहा कि ईडी के निर्देश पर क्रशर प्लांट को अपनी सुरक्षा में लिया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा स्टोन कंपनी, जिसका प्रोपराइटर विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव है. उन्होंने कहा कि एसपी को प्लांट की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है.
उपायुक्त ने बताया कि तीनों प्लांट में क्रशर की एक ही यूनिट हैं. जब्त किये गये अन्य यूनिट की सूचना जिला प्रशासन के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि ईडी से विस्तृत जानकारी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि क्रशर प्लांट की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही 15 से 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा. इसको लेकर स्थल चयनित कर लिया गया है. इस अवसर पर उपायुक्त के साथ साथ एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, सदर एसडीओ राहुल, मुख्यालय एसडीपीओ और मंडरो प्रखंड के अंचलाधिकारी आदि आलाधिकारी मौजूद थे.