झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर डीसी की प्रेस वार्ता, कहा- जिला कोरोना की लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार - साहिबगंज कोरोना न्यूज

साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता की. मीडिया से मुखातिब होते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला के पास मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

deputy commissioner organized press conference in sahibganj
उपायुक्त ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन

By

Published : Apr 17, 2021, 1:50 PM IST

साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान मीडिया बंधुओं के साथ मुखातिब होते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला के पास समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी दी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिला में 401 एक्टिव केस हैं और 84 प्रतिशत लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. अभी 20 मरीज कोरोना से गंभीर रूप से ग्रसित हैं, जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- मधुपुर का महासंग्रामः JMM प्रत्याशी ने डाला वोट, कहा- जनता दे रही आशीर्वाद

ये हैं तैयारियां

कोविड-19 हॉस्पिटल में 03 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिन्हें आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इस दौरान बताया गया कि 33 कंसल्टेंट है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगा कर मरीजों को सांस लेने में सहायता करेंगे. जिला में 95 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड है, जिसमें से सी-टाइप के 28 सिलेंडर है, जो ढाई से तीन लीटर के हैं. बी-टाइप के 122 सिलेंडर जो 10 लीटर के हैं और जंबो सिलेंडर 6 है, जिनमें से 4 सिलेंडर को इंस्टॉल कर दिया गया है.

क्या बोले उपायुक्त

उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल जिला में 300 बेड की क्षमता है और 150 ऐसे बेड हैं, जिसमें ऑक्सीजन लगाकर उन्हें ओटी सपोर्टेड बनाया जा सकता है. इसी के साथ उपयुक्त ने जिलावासियों से अपील की अभी कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करें मास्क लगाएं और भीड़भाड़ वाली स्थिति से बचें. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा जिला कोविड-19 लड़ाई में पूरी तरह तैयार है, हमारे अस्पताल इतने सक्षम हैं कि हम समुचित व्यवस्थाएं प्रदान कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details