झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जब साहिबगंज डीसी खेत में काटने लगे धान, लोग रह गए हक्के-बक्के

साहिबगंज डीसी किसान बनकर लोगों के बीच गए. उनके साथ खेतों में काम किया. उनसे बातचीत की और उन्हें फसल को लेकर सलाह दी.

sahibganj-dc-harvested-crops-in-the-field
जब साहिबगंज डीसी खेत में काटने लगे धान

By

Published : Oct 13, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:35 AM IST

साहिबगंजः जिले के डीसी रामनिवास यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी वो कमर भर पानी में खड़े हो कर लोगों को समझाते नजर आते हैं, तो कभी दुर्गम पहाड़ों पर हमदर्द बनकर पहुंच जाते हैं, तो कभी शिक्षक की भूमिका में नजर आते हैं. इस बार लोगों को डीसी साहेब किसान के रूप में नजर आए.

ये भी पढ़ेंःसाहिबगंजः डीसी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया शुभारंभ, 22 से 27 फरवरी तक चलेगा अभियान

दरअसल अगहनी धान कटनी का समय आ चुका है और गावों में धान कटना शुरू हो चुका है. इस बार समय से पूर्व बारिश होने से किसानों को काफी लाभ मिला है. बोरियो और बरहेट प्रखंड के पूजा पंडालों के निरीक्षण के लिए जाते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने बरहेट प्रखंड में धान उत्पादन का जायजा लिया. इस दौरान वो खुद धान की कटाई करने लगे. उपायुक्त का साथ अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती ने भी दिया. दोनों ने मिलकर महिलाओं के साथ कटाई की. मौके पर उन्होंने कटनी कर रहीं महिला किसान से बातचीत की और कहा कि धान को लैम्प्स में दें. जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति कर उनके फसलों का उचित मूल्य दिया जाएगा.

देखें वीडियो
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष जिले में धान की अच्छी फसल हुई है. अब कटाई का समय आ चुका है. उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि किसानों ने परिश्रम कर इस वर्ष अच्छी धान की फसल उगाई है. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति से लेकर बीज उपलब्ध कराए जाने तक और केसीसी ऋण का लाभ देने तक किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. किसानों के हित के लिए चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी जिला प्रशासन तत्परता से कार्य करेगा. डीसी ने जिला प्रशासन और जिलेवासियों की ओर से किसानों का आभार भी प्रकट किया.
Last Updated : Oct 13, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details