साहिबगंजः जिले के डीसी रामनिवास यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी वो कमर भर पानी में खड़े हो कर लोगों को समझाते नजर आते हैं, तो कभी दुर्गम पहाड़ों पर हमदर्द बनकर पहुंच जाते हैं, तो कभी शिक्षक की भूमिका में नजर आते हैं. इस बार लोगों को डीसी साहेब किसान के रूप में नजर आए.
जब साहिबगंज डीसी खेत में काटने लगे धान, लोग रह गए हक्के-बक्के - साहिबगंज डीसी की खबरें
साहिबगंज डीसी किसान बनकर लोगों के बीच गए. उनके साथ खेतों में काम किया. उनसे बातचीत की और उन्हें फसल को लेकर सलाह दी.
ये भी पढ़ेंःसाहिबगंजः डीसी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया शुभारंभ, 22 से 27 फरवरी तक चलेगा अभियान
दरअसल अगहनी धान कटनी का समय आ चुका है और गावों में धान कटना शुरू हो चुका है. इस बार समय से पूर्व बारिश होने से किसानों को काफी लाभ मिला है. बोरियो और बरहेट प्रखंड के पूजा पंडालों के निरीक्षण के लिए जाते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने बरहेट प्रखंड में धान उत्पादन का जायजा लिया. इस दौरान वो खुद धान की कटाई करने लगे. उपायुक्त का साथ अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती ने भी दिया. दोनों ने मिलकर महिलाओं के साथ कटाई की. मौके पर उन्होंने कटनी कर रहीं महिला किसान से बातचीत की और कहा कि धान को लैम्प्स में दें. जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति कर उनके फसलों का उचित मूल्य दिया जाएगा.