साहिबगंज:नगर परिषद के सफाई कर्मी 16 अक्टूबर तक सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से कर्मियों ने अपील की है कि उनकी नौकरी का स्थायीकरण कर उन्हें पेंशन दिया जाय.
सांकेतिक हड़ताल पर गए नगर परिषद के सफाईकर्मी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन
साहिबगंज नगर परिषद के सफाईकर्मी 16 अक्टूबर तक सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. कर्मियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें-15 अक्टूबर से चलेगी शताब्दी स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारिणी
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के केंद्रीय सचिव ने कहा कि सालों से वह अपनी मांग को लेकर सरकार से अपील कर रहे हैं. सरकार हर बार आश्वासन दे देती है, लेकिन अपने वादे पर अमल नहीं करती है. आज तक नगर परिषद के सफाईकर्मियों का स्थायीकरण नहीं हुआ और न ही इनको पेंशन दिया जाता है. वहीं, सचिव अनूप हरी ने कहा कि अगर सरकार इस बार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो वो पूजा बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आवास के सामने अपने बाल-बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर रहेंगे.
TAGGED:
साहिबगंज नगर परिषद की खबरें