साहिबगंज: जिले में संचालित डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र की पूर्व प्रशिक्षु हुस्न आरा परवीन का चयन रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल एवं युवा मामले भारत सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र साई के लिए किया गया है.
साहिबगंज की एथलीट हुस्न आरा परवीन अब रांची में लेंगी प्रशिक्षण, जीत चुकी हैं कई पदक - साहिबगंज डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र
साहिबगंज की एथलीट अब रांची में अपना हुनर निखारते नजर आएंगी. साहिबगंज डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र की पूर्व प्रशिक्षु हुस्न आरा परवीन का चयन रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम घोषित, आठ अप्रैल को उत्तराखंड रवाना होगी टीम
ज्ञात हो कि बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु हुस्न आरा परवीन मूल रूप से बरहरवा प्रखंड रुपसपुर की निवासी हैं. प्रतिभा की धनी हुस्न आरा ने राज्य स्तर पर लंबी कूद में दर्जनों पदक जीते हैं. वे सब जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की लंबी कूद स्पर्धा में राज्य के लिए कांस्य पदक और अंडर-14 राष्ट्रीय स्कूल नेशनल लंबी कूद में रजत पदक जीत चुकी हैं.
इनके चयन पर जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक कुमार, मो. बिलाल, जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.