झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मशरूम की खेती से किसानों की आय होगी दोगुनी, KVK से मिल जाएंगे बीज - KVK Scientist Amrit Jha

साहिबगंज में किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से मशरूम की खेती पर बल दिया जा रहा है. जिला स्तर पर किसानों को प्रशिक्षण और खेती के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है. मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए अब सस्ते दर पर किसानों को मशरूम बीज देने की भी व्यवस्था की जा रही है.

sahibganj-administration-giving-emphasis-on-mushroom-cultivation
मशरूम

By

Published : Feb 17, 2021, 1:22 PM IST

साहिबगंज: किसानों को खेती के अलावा अन्य संसाधनों से प्राप्त आय दोगुनी हो, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पहल की जा रही है. इस दिशा में मशरूम की खेती पर बल दिया जा रहा है. जिला स्तर पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. खेती के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है.

देंखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-पलामू: मनरेगा आयुक्त ने पथरा गांव का किया भ्रमण, की ग्रामीणों की सराहना


सस्ते दर पर मिलेंगे मशरूम बीज

जिला प्रशासन ने मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए अब कृषि विज्ञान केंद्र में बीज उत्पादन के लिए प्रयोगशाला की शुरुआत की है. किसानों को केवीके से सस्ते दर पर मशरूम का बीज मिल सकेगा और किसान अधिक मात्रा में खेती कर सकेंगे.


केवीके वैज्ञानिक अमृत झा ने कहा कि बहुत जल्द लैब का शुभारंभ होने जा रहा है. सारे सेटअप मशीन आ चुके हैं, कुछ दिनों में काम चालू होने के बाद किसानों को अब जिला स्तर पर ही बीज मिल सकेगा. अब किसानों को रांची या भागलपुर नहीं जाना होगा. जिसमें समय की बर्बादी और कीमत भी अधिक लगती थी. बहुत किसान इच्छुक थे लेकिन बीज नहीं मिलने से खेती नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने लिए मशरूम की खेती एक अचछा विकल्प है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details