झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जंगल में आदिवासी महिला का टुकड़ों में मिला शव, साहिबगंज में दोहराया गया रबिता हत्याकांड

साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला का शव टुकड़ों में मिला है. घटना ने पिछले साल हुई रबीत हत्याकांड की याद ताजा कर दी.

Sahebganj Crime News
साहिबगंज में फिर से आदिवासी महिला का टुकड़ों में मिला शव

By

Published : May 3, 2023, 7:27 PM IST

Updated : May 3, 2023, 7:54 PM IST

जानकारी देती मृतिका की बहन

साहिबगंज: जिले के बोरियो क्षेत्र में एक बार फिर से दिल दहलादेने वाली घटना बुधवार (3 मई) को सामने आई है. आदिवासी महिला का शव टुकड़ों में मिला है. महिला की पहचाना आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन के रूप में हुई है. महिला 27 अप्रैल से लापता थी. मामले में मृतिका की छोटी बहन रानी सोरेन ने अपने जीजा (मृतिका का पति) पर हत्या पर आरोप लगाया है. कहा कि जीजा के साथ उसकी दूसरी पत्नी और परिवार के लोग इस कांड में शामिल है.

ये भी पढ़ें:साहिबगंज रुबिका हत्याकांडः पुलिस रिमांड पर दिलदार की मां और मेइनुल हक, पूछताछ में जुटी है एसआईटी

दूसरी शादी से नाराज थी मालोती:मृतिका की बलन रानी सोरेन ने बताया 2007 में दीदी का शादी हुई थी. उसके तीन बच्चे है. बताया कि जीजा ने पिछले महीने 19 अप्रैल को दूसरी शादी कर ली थी. कहा कि शादी से दीदी नाराज चल रही थी. रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन से 27 अप्रैल की रात दो बजे बात हुई थी. इसके बाद से बातचीत बंद हो गई. कहा की दीदी को घर से जबरन जीजा ससुराल चटकी ले गया था. उसके बाद उसके मौत की जानकारी मिल रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच:मृतका की बहन ने आरोप लगाया है उसके जीजा ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस मृतिका के पति तालू किस्कू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि महिला की हत्या पति ने की है या किसी और ने. पुलिस मामले की गहनता से जांच में लगी हुई है.

ऐसे हुई महिला की पहचान:मारोती पिछले 27 अप्रैल से लापता थी. परिजन इसकी तलाश कर रहे थे. तभी बुधवार को चटकी गांव में ग्रामीणों को एक मानव कंकाल और कई अंग क्षत विक्षत अवस्था में मिले, साथ ही महिला के कपड़े भी घटनास्थल पर पड़े हुए थे. इसे देखकर गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस ने दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पहुंची और जांच के दौरान पता चला की शव मारोती सोरेन का है.

याद दिला दी रबिता हत्याकांड की घटना: गौरतलब है कि वर्तमान में साहिबगंज के बोरियो में हुई यह घटना रबिता हत्याकांड की याद करती है. गौरतलब है कि ऐसी ही घटना पिछले साल 17 दिसंबर को साहिबगंज के बोरियो में घटित हुई थी. जो रबिता हत्याकांड के रूप में पूरे देशभर में चर्चा का विषय बनी थी. इसमें महिला का हत्यारा उसका पति ही था. दोनों मामले में महिला आदिवासी ही है. दोनों का जिला और थाना भी एक ही है.

Last Updated : May 3, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details