झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के किसानों को प्रशिक्षण, आय दोगुना करने के लिए सिलिगुड़ी में ले रहे ट्रेनिंग - झारखंड न्यूज

पशुपालकों की आय बढ़ाने की पहल को लेकर साहिबगंज के किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा (Sahibganj 25 farmers gone to Siliguri for training) है. सिलिगुड़ी में किसानों का प्रशिक्षण होगा. इसके साथ ही उन्हें अमूल डेयरी प्लांट का भ्रमण भी कराया जाएगा. इसके लिए 9 प्रखंडों से 25 की संख्या में किसान बुधवार पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए.

Sahibganj 25 farmers gone to Siliguri for training
साहिबगंज के 25 किसान प्रशिक्षण लेने के लिए सिलीगुड़ी गए

By

Published : Jan 12, 2023, 9:49 AM IST

सुबोध प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी

साहिबगंज: केंद्र और राज्य सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत इस दिशा में प्रयासरत है कि किसान और पशुपालकों की आय को कैसे दोगुनी की जाए. इसी को लेकर किसानों और पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें खेती किसानों की नई-नई विधाओं से अवगत कराया जाता है. इसी कड़ी में प्रशिक्षण के लिए साहिबगंज के किसानों को सिलिगुड़ी भेजा गया (Sahibganj 25 farmers gone to Siliguri for training) है.

इसे भी पढ़ें- Organic Farming in Jharkhand: जैविक खेती लोगों को बना रहा सेहतमंद, किसान भी हो रहे मालामाल, जानिए FPO का रोल

पशुपालकों की आय बढ़ाने की पहल को लेकर जिला कृषि विभाग की ओर से साहिबगंज के किसानों को प्रशिक्षण के लिए पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी भेजा गया (farmers of Sahibganj reached Siliguri for training) है. जिला के 9 प्रखंड से 25 किसानों को आत्मा की तरफ से प्रशिक्षण सह परिभ्रमण पर बुधवार को सिलीगुड़ी भेजा गया है. आत्मा के उप परियोजना पदाधिकारी अजय कुमार पूरी ने बताया कि अमूल डेयरी प्लांट का भ्रमण कराया जाएगा. चार दिवसीय दौरे पर किसान को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डेयरी प्लांट का करेंगे भ्रमणः सिलिगुड़ी में किसानों का प्रशिक्षण होगा, साथ इस भ्रमण के दौरान लोगों को वहां के किसान से बहुत कुछ सीखने को मौका मिलेगा (Training to farmers of Sahibganj). जिससे यहां के पशुपालक किसान जागरूक होकर अपनी आय को दोगुनी कर सके. बता दें कि अमूल दूध का गुजरात में पहला ब्रांच और दूसरा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में है. आत्मा की तरफ से किसानों को भ्रमण कराने के लिए ले जाया जा रहा है. 14 जनवरी को प्रशिक्षण समाप्त कर सभी किसान वापस साहिबगंज लौट आएंगे और अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे.

कहां से कितने किसान हो रहे शामिलः साहिबगंज प्रखंड से 2, उधवा से 3, गव्य विकास विभाग से 4, बोरियो से 2, मंडरो से 4, बरहेट से 4 और पतना से 2 किसान इस प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे हैं. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड सरकार की सोच है कि पशुपालकों का आय कैसे दोगुनी की जाए. इसी दिशा में साहिबगंज जिला से पशुपालक पशुपालकों को भ्रमण कराने के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है. वहां के किसान से दूध उत्पादन और खेती करने के तरीके की जानकारी हासिल करेंगे. सिलीगुड़ी में अमूल दूध का देश का सबसे दूसरा डेयरी प्लांट है, उस डेहरी प्लांट में हो रहे उत्पाद और उससे मिलने वाले पशुपालक की आय को भी जानेंगे, इससे जिला के पशुपालकों को काफी लाभ मिलेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर साहिबगंज पहुंचने के बाद वह अपने अपने क्षेत्र के किसानों को जानकारी देकर जागरूक करेंगे और अपना भी उत्पादन बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details