झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: सहिया को 14 महीने से नहीं मिला मानदेय, सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव

साहिबगंज में सहिया को पिछले 14 महीना से बकाया मानदेय नहीं मिला है, जिसके कारण उनकी माली हालत खराब हो गई. मानदेय की मांग को लेकर सहिया ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि जल्द ही बैठक कर सहियाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

sahia-besieges-office-of-civil-surgeon-in-sahibganj
सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव

By

Published : Mar 4, 2021, 4:51 PM IST

साहिबगंज: कोरोना काल में फ्रंटलाइन वॉरियर्स स्वास्थ्य सहिया को पिछले 14 महीना से बकाया मानदेय नहीं मिला है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर लगभग 200 सहिया ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. सहिया का कहना है कि करोना काल में जहां एक तरफ लोग घरों में दुबके रहते थे, उस विकट परिस्थिति में हमने अपना फर्ज निभाया और घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की, डिलीवरी पेशेंट को हॉस्पिटल लाकर सेवा किया, लेकिन विभाग की मनमानी और सुस्त रवैया की वजह से आज तक मानदेय नहीं मिला है.

इसे भी पढे़ं: अवैध खनन के खिलाफ हरकत में आया प्रशासन, विधानसभा में बोरियो विधायक ने उठाया था मामला

सहिया का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण हमारी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है, परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है, मजबूर होकर सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि समय से मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो, काम छोड़कर हड़ताल पर जाएंगे.

जल्द होगा समस्याओं का समाधान

वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि मंडरो और बोरियो प्रखंड के सहिया की समस्या है, पिछले एक साल किसी को मानदेय नहीं मिला है, 8 मार्च को कमेटी को बुलाई जा रही है, जल्द इन सहिया को मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details