झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रूपा तिर्की मौत मामला: सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने घटना को किया रीक्रिएट - Rupa Tirkey death case update

रूपा तिर्की मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई की फॉरेंसिक टीम साहिबगंज पहुंची. टीम ने घटना को रीक्रिएट किया. घटना की जांच का वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा है.

Rupa Tirkey death case
रूपा तिर्की मौत मामला

By

Published : Sep 16, 2021, 4:29 PM IST

साहिबगंज:झारखंड का हाई प्रोफाइल केस साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए गुरुवार को सीबीआई की फॉरेंसिक टीम दिल्ली से साहिबगंज पहुंची. फॉरेंसिक टीम में एसपी राकेश कुमार सिन्हा सहित 8 लोग दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज आए हैं. पूर्व में 4 सदस्यीय टीम अपना होमवर्क पूरा कर रही थी. जांच की गति को बढ़ाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने अभियान तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें:स्टेट लाइब्रेरी में पढ़कर हजारों छात्रों ने संवारा अपना भविष्य, अब कर्मचारियों के चलते हो रही परेशानी

सीबीआई एसपी राकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सबसे पहले न्यू सर्किट हाउस में सभी सहकर्मियों के साथ करीब 25 मिनट तक काम की रूपरेखा बनी. उसके बाद पूरी टीम पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर पहुंची जहां साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव संदिग्ध हालत में 3 मई की रात लटका हुआ मिला था.

देखें पूरी खबर

घटना को किया रीक्रिएट

दोपहर 11 बजे फॉरेंसिक टीम मजिस्ट्रेट संजय कुमार की देखरेख में रूपा तिर्की के सील बंद कमरे को खोला गया. फॉरेंसिक टीम जिला प्रशासन से करीब चार अन्य लोगों, जिसमें एई और जेईई को भी शामिल किया गया है. इस टीम में रूपा तिर्की की मौत के बाद सबसे पहले पहुंचने वाले और देखने वाले पुलिसकर्मी को भी साथ में रखा गया है. फॉरेंसिक टीम के द्वारा सबसे पहले क्वार्टर का दिशा यंत्र चालित मशीन से निरीक्षण किया गया. उसके बाद पूरी टीम बंद कमरे को खोलकर घटना को रीक्रिएट किया. जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक टीम रूम के अंदर फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट्स भी उठा रही है. घटना की जांच का वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details