साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) की संदेहास्पद मौत की जांच के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश बीके गुप्ता साहिबगंज पहुंचे. इस मामले पर साहिबगंज परिसदन में वरीय पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना किया.
Rupa Tirkey Case: मामले की गुत्थी सुलझाने जांच आयोग पहुंची साहिबगंज, घटनास्थल का लिया जायजा - रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने जांच आयोग पहुंची साहिबगंज
रूपा तिर्की मौत मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के रिटायर चीफ जस्टिस बीके गुप्ता ने साहिबगंज पहुंचे. जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की और लगभग 11 मिनट तक घटनास्थल का जायजा लिया.
रिटायर चीफ जस्टिस ने क्या कहा
रिटायर चीफ जस्टिस बीके गुप्ता ने रूपा तिर्की मौत मामले में कहा कि ओपेन राय में आम जनता की तरफ से किसी ने शपथ पत्र के माध्यम से पक्ष नहीं रखा है. दूसरी बात 15 लोगों का पक्ष कलमबंद नोट किया गया है. जिसमें तीन डॉक्टर, दो आम महिला बाकी पुलिस प्रशासन से जुड़े लोग हैं.
रूपा तिर्की की मौत मामले में पूछने पर कहा कि न्यायिक प्रक्रिया चल रही है, अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. रांची में इस संबंध में इटरनल बैठक हुई है, दूसरी बैठक साहिबगंज में हो रही है.
क्या है मामला
दरअसल, 3 मई को पुलिस कॉलोनी के सरकारी आवास में रूपा तिर्की का शव मिला था. पुलिस ने तत्काल यूडी केस दर्ज किया था. अनुसंधान के बाद यह बात संज्ञान में आई कि पश्चिमी सिंहभूम के थाना में पदस्थापित बैचमेट दरोगा शिवकुमार कनौजिया ने महिला थाना प्रभारी को आत्महत्या के लिए उकसाया था. शिव कुमार देवघर जिला के मधुपुर थाना के भैरवा गांव के रहने वाला हैं. पुलिस ने शिव कुमार कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल वह साहिबगंज जेल में है.