साहिबगंजःशहीदों की याद में 21 अक्टूबर से पुलिस संस्मरण सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको लेकर आज शहीदों की याद में रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिला के सिदो कान्हू स्टेडियम से पुलिस लाइन मैदान तक सुबह दौड़ आयोजित की गई, जिसमें पुलिस कप्तान संग एसडीपीओ, पुलिसकर्मी और स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाई.
साहिबगंजः शहीदों की याद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, कप्तान संग पुलिसकर्मी और बच्चे दौड़े - साहिबगंज में पुलिस संस्मरण सप्ताह में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
राष्ट्र के शहीदों की याद में साहिबगंज पुलिस संस्मरण सप्ताह मना रही है. इसको लेकर जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों संग स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाई. जिले में अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 3 साल की सजा, गिरिडीह के ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक आवंटन मामला
जिले में शहीदों की याद में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सिलसिले में जिले में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस मौके पर रन फॉर यूनिटी के तहत लोगों ने एकता का परिचय दिया. एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के लिए अपना प्राण न्योछावर कर देना, यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि हमारे देश और राज्य के कई जवान देश की सुरक्षा में शहीद हो गए हैं आज उन शहीदों को याद करते हैं. इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.