साहिबगंज:साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के नमस्ते रोड पर पुराना शिवालय पोखर में शनिवार को बरामद एक महिला के सिर को डीएनए जांच के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया (Rabita Head Sent Dumka For DNA Test) है. सबसे पहले बोरिया पुलिस ने तालाब से बरामद सिर को जांच के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेजा था. इसके बाद साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया था, लेकिन बोर्ड ने सिर की जांच करने में असमर्थता जताई. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने सिर को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजने की अनुशंसा डीसी के की. डीसी ने सोमवार को सिर की जांच के लिए दुमका भेजने की अनुमति दी. बोरियो पुलिस मंगलवार को सील बंद सिर को लेकर एएसआई बीरबल यादव के नेतृत्व में दुमका मेडिकल कॉलेज जांच के लिए रवाना हो गई है.
ये भी पढे़ं-साहिबगंज रूबिका हत्याकांडः माता-पिता का लिया गया ब्लड सैंपल, किया जाएगा डीएनए टेस्ट
रबिता का शव 17 दिसंबर को 18 से अधिक टुकड़ों में मिला थाः गौरतलब है कि साहिबगंज का चर्चित हत्याकांड रबिता पहाड़िया (Rabita Murder Case) का शव 17 दिसंबर को 18 से अधिक टुकड़ों में साहिबगंज में कई स्थानों से मिला था. इस इस बीच शव की पहचान के लिए दुमका में रबिता के शव के कई टुकड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया था. डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. रबिता के माता-पिता से भी डीएनए मिलाने के लिए बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने साहिबगंज जिला सदर अस्पताल पहुंचकर ब्लड सैंपल संग्रह कराया था. सैंपल रांची भेजा गया है, ताकि डीएनए टेस्ट से पहचान हो सके.
मामले में रबिता के पति समेत 10 लोगों की हुई है गिरफ्तारीः मामले में रबिता पहाड़िया के पति दिलदार अंसारी समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर साहिबगंज मंडल कारा में भेज दिया है. रबिता पहाड़िया का सिर्फ एक अंगूठा छोड़कर बाकी अन्य टुकड़ों से पहचान नहीं हो पाई थी. रबिता पहाड़िया की बहन शीला पहाड़िया ने अंगूठे से अपनी बहन के शव की पहचान की थी. रबिता का सिर्फ जबड़ा मिला था, बाकी सिर की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. सिर लड़की का यह साबित हो चुका है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया से साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट के लिए सिर को दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.