झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंगा नदी में डूबा रोड रोलर ड्राइवर, अब तक नहीं मिला शव

साहिबगंज में एक रोड रोलर ड्राइवर शत्रुघ्न महतो गंगा में नहाने के दौरान डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गोताखोर के साथ मौके पर पहुंची. वहीं गोताखोर शव की तलाश में जुटे हैं. लेकिन गुरुवार को शाम हो जाने की वजह से छानबीन रोक दी गई है. शुक्रवार को फिर से शव की तलाश की जाएगी.

ETV Bharat
गंगा नदी में डूबा रोड रोलर ड्राइवर

By

Published : Oct 21, 2021, 7:29 PM IST

साहिबगंज: सकरीगली के समदा घाट पर गंगा नदी में एक रोड रोलर ड्राइवर शत्रुघ्न महतो डूब गया है. घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस उसकी छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने ड्राइवर के शव को गंगा नदी में ढूंढने के लिए राजमहल से दो गोताखोर मंगवाया है. जबकि स्थानीय मछुआरे और नाविक भी नाव से जाल के माध्यम से शव की तलाश में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें: साहिबगंज: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, 4 लाख मिलेगा मुआवजा

मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार खुद मौके पर कैम्प कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि शव की तलाश की जा रही है. गंगा किनारे पानी अधिक है और करंट भी तेज है. जिसके कारण गोताखोरों को परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न गंगा में नहाने गया था. इसी दौरान हादसा हो गया.

देखें पूरी खबर

एनडीआरएफ की ली जा सकती है मदद


हालांकि गुरुवार को शाम हो जाने की वजह से शव की तलाश रोक दी गई है. शुक्रवार को फिर शत्रुघ्न के शव की तलाश की जाएगी. जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की टीम की मदद ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details