साहिबगंज: सकरीगली के समदा घाट पर गंगा नदी में एक रोड रोलर ड्राइवर शत्रुघ्न महतो डूब गया है. घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस उसकी छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने ड्राइवर के शव को गंगा नदी में ढूंढने के लिए राजमहल से दो गोताखोर मंगवाया है. जबकि स्थानीय मछुआरे और नाविक भी नाव से जाल के माध्यम से शव की तलाश में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, 4 लाख मिलेगा मुआवजा
मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार खुद मौके पर कैम्प कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि शव की तलाश की जा रही है. गंगा किनारे पानी अधिक है और करंट भी तेज है. जिसके कारण गोताखोरों को परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न गंगा में नहाने गया था. इसी दौरान हादसा हो गया.
एनडीआरएफ की ली जा सकती है मदद
हालांकि गुरुवार को शाम हो जाने की वजह से शव की तलाश रोक दी गई है. शुक्रवार को फिर शत्रुघ्न के शव की तलाश की जाएगी. जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की टीम की मदद ली जाएगी.