साहिबगंज: जिले के बोरियो प्रखंड के पुआल पंचायत के लोगों को अब तक सड़क नसीब नहीं हुई है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. वहीं, रविवार को दुमकी गांव के रहने वाली ऐतवारीन पहाड़िन (19) को प्रसव पीड़ा होने से परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए खटिया का सहारा लिया. परिजनों ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस तक उन्हें पैदल ही जाना पड़ा.
सरकार ने नहीं ली सुध
बता दें कि दुमकी तक जाने के लिए 3 किलोमीटर तक सड़क न बनी होने के कारण एंबुलेंस मुर्गाबनी स्कूल तक ही पहुंची. सड़क में बारिश के पानी के बीच गांव के लोगों ने गर्भवती महिला को खाट पर लाद कर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया. गांव के मुखिया सुंदरा पहाड़िया ने बताया कि अजादी के कई दशक बीत गए, लेकिन गांव तक जाने के लिए सड़क नसीब नहीं हुई है. अगर रात में बरसात के समय गांव में कोई बिमार पड़ जाए तो अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड़ देगा. कई बार सड़क बनाने के लिए गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली. दुमकी से मुर्गाबनी तक जाने के लिए लोग जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर है. लोग पैदल चलने में गिर जाते हैं, तो साइकल और मोटरसाइकल में सफर करना कितना खतरा है आप समझ सकते हैं.