साहिबगंजः जिला के मल्टी मॉडल टर्मिनल से जल्द रो-रो सेवा शुरू की जाएगी. इससे जिले में व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है. इसको लेकर डीसी ने पोर्ट का निरीक्षण किया और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए.
जिले के सकरिगली स्थित समदा घाट पर लगभग 300 करोड़ की लागत से बनवाया जा रहा मल्टी मॉडल टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है. इसके जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. यहां जल्द ही रो-रो (RO-RO) सेवा की शुरुआत होने की उम्मीद है. यहां से काला पत्थर, गिट्टी, चिप्स भारी मात्रा में बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी तक सड़क मार्ग से भेजा जाता है. इधर रो-रो सेवा शुरू होने से कार्गो जहाज के आने और जल मार्ग से परिवहन बढ़ने से व्यापारिक गतिविधियों के बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, इसी को लेकर डीसी ने पोर्ट का मंगलवार को निरीक्षण किया.
इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी दो रो-रो उपलब्ध कराएगा
इनलैंड वाटरवेज अथोरिटी ऑफ इंडिया यहां के लिए दो पैक्स ओर दो रो-रो उपलब्ध करा रहा है. मंगलवार को उपायुक्त ने पदाधिकारियों और पोर्ट उपनिदेशक प्रशांत के साथ पोर्ट का जायजा लिया. अधिकारियों ने व्यवस्थाओं पर मंथन कर आगे की रणनीति पर भी विचार किया.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः ड्राई पोर्ट इनलैंड कंटेनर डिपो को फिर से शुरू करने की कवायद, स्थानीय उत्पाद को मिलेगी पहचान
उपायुक्त बोले- व्यापारिक गतिविधियों में होगा इजाफा