झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः बंदरगाह से जल्द शुरू होगी RO-RO सेवा, पोर्ट उपनिदेशक-उपायुक्त ने लिया जायजा - साहिबगंज बंदरगाह से ro-ro सेवा जल्द

साहिबगंज जिले के पोर्ट पर मल्टी मॉडल टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है. अब जल्द ही यहां से रो-रो सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए इनलैंड वाटरवेज अथोरिटी ऑफ इंडिया दो रो-रो उपलब्ध करा रहा है. इसको लेकर पोर्ट के उपनिदेशक और उपायुक्त ने मंगलवार को जायजा लिया.

multi model terminal sahibganj
मल्टी मॉडल टर्मिनल साहिबगंज

By

Published : Sep 1, 2020, 6:41 PM IST

साहिबगंजः जिला के मल्टी मॉडल टर्मिनल से जल्द रो-रो सेवा शुरू की जाएगी. इससे जिले में व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है. इसको लेकर डीसी ने पोर्ट का निरीक्षण किया और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए.

मल्टी मॉडल टर्मिनल साहिबगंज

जिले के सकरिगली स्थित समदा घाट पर लगभग 300 करोड़ की लागत से बनवाया जा रहा मल्टी मॉडल टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है. इसके जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. यहां जल्द ही रो-रो (RO-RO) सेवा की शुरुआत होने की उम्मीद है. यहां से काला पत्थर, गिट्टी, चिप्स भारी मात्रा में बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी तक सड़क मार्ग से भेजा जाता है. इधर रो-रो सेवा शुरू होने से कार्गो जहाज के आने और जल मार्ग से परिवहन बढ़ने से व्यापारिक गतिविधियों के बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, इसी को लेकर डीसी ने पोर्ट का मंगलवार को निरीक्षण किया.

इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी दो रो-रो उपलब्ध कराएगा

इनलैंड वाटरवेज अथोरिटी ऑफ इंडिया यहां के लिए दो पैक्स ओर दो रो-रो उपलब्ध करा रहा है. मंगलवार को उपायुक्त ने पदाधिकारियों और पोर्ट उपनिदेशक प्रशांत के साथ पोर्ट का जायजा लिया. अधिकारियों ने व्यवस्थाओं पर मंथन कर आगे की रणनीति पर भी विचार किया.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः ड्राई पोर्ट इनलैंड कंटेनर डिपो को फिर से शुरू करने की कवायद, स्थानीय उत्पाद को मिलेगी पहचान

उपायुक्त बोले- व्यापारिक गतिविधियों में होगा इजाफा

उपायुक्त ने कहा कि यहां जल्द ही रो-रो सेवा शुरू की जाएगी. जिलावासियों को इस पोर्ट से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से काफी फायदा मिलेगा. यहां व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी, यात्री सेवा शुरू होने से लोग सस्ती दर पर एक जगह से दूसरे जगह आ-जा सकेंगे.

पीएम ने 2016 में पोर्ट का किया था शिलान्यास

6 अप्रैल 2016 को पीएम ने इस पोर्ट का शिलान्यास किया था. अब पोर्ट से परिवहन और रो-रो सेवा शुरू होने से कम खर्च पर यहां से काला पत्थर, कोयला और अन्य वस्तुएं पश्चिम बंगाल के हल्दिया से बनारस तक ले जाने और लाने में मदद मिलेगी. इससे आमलोगों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-प्लाज्मा डोनर डॉक्टर की सीएम ने थपथपाई पीठ, कहा- स्मृति ने निभाई वॉरियर और सेवियर की भूमिका

यह है रो-रो सेवा

'रोल-ऑन, रोल-ऑफ' यानी 'रो-रो' का अर्थ है किसी सामान को लादना और उसे उतारना. इसके तहत पानी के जहाजों को विशेष तरह से तैयार किया जाता है, ताकि क्रेन की मदद से इसमें किसी भी सामान को उठाकर रखा जा सके या इसमें रखे सामान को उतारकर दूसरे स्थान पर रखा जा सके. इन जहाजों से भारी वाहनों ट्रक, कार समेत कई सामान को ढोना आसान हो जाता है. इसमें जल मार्ग से यात्रियों को सफर कराने की भी व्यवस्था होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details