झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पोर्ट की सुरक्षा को लेकर खुलेगा नदी थाना, कार्गो जहाज चलने से बढ़ेगी गतिविधियां

साहिबगंज बंदरगाह के प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है. दो चरणों का काम अभी बाकी है. यहां नदी थाना खुलने से पोर्ट की सुरक्षा बढ़ेगी, साथ ही दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर भी लगाम लगेगा.

पोर्ट की सुरक्षा को लेकर खुलेगा नदी थाना

By

Published : Oct 12, 2019, 7:35 PM IST

साहिबगंज:शहर के सकरी गली समदा घाट पर 300 करोड़ की लागत से बन रहे बंदरगाह का प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने रांची से ऑन लाइन उद्धघाटन किया था. इसके प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है, जबकि दो चरणों का काम अभी बाकी है. प्रथम चरण का काम पूरा होने पर हल्दिया से बनारस तक कार्गो मालवाहक जहाज का आना-जाना चालू हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज के भौगोलिक दृष्टीकोण पर नजर डाले तो पूरब में पश्चिम बंगाल का बॉर्डर, पश्चिम में बिहार का बॉर्डर, दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर में गंगा नदी और विशाल दियरा इलाका है, जहां अपराधी आसानी से गंगा नदी पार कर दियारा होते हुए बंगाल और बिहार में घुस जाते हैं, जिससे पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें-लापता शिक्षिका का तालाब में मिला शव, संदेहास्पद मौत

मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्धघाटन के साथ ही संथाल परगना के डीआईजी और आईजी ने साहिबगंज पुलिस कप्तान से सुरक्षा को बढ़ाने का सुझाव मांगा है. इस संबंध में एसपी ने दियरा क्षेत्र में नदी थाना खोलने का सुझाव दिया है, ताकि पोर्ट के जरिए जो करोड़ों रुपये के वस्तुओं का का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट होगा उसकी सुरक्षा हो सके. नदी थाना खुलने से अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने खूंटी से की जनादेश यात्रा की शुरूआत, कहा- ठगों से सावधान करने आया हूं

एसपी ने कहा कि नदी थाना खुलने से पोर्ट की सुरक्षा बढ़ेगी, साथ ही दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर भी लगाम लगेगा. हालांकि अभी दियारा क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियां नहीं है. इसे लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन नदी थाना खुलने से स्थाई रूप से पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि गंगा के रास्ते अपराधियों को पकड़ने के लिए 6 बोट मिलने जा रहे हैं, जिसकी हरी झंडी मिलते ही नदी थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से दुती चंद ने कहा- खुद का रिकार्ड तोड़ने में अलग मजा है

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पोर्ट के उद्घाटन होने के साथ ही साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय फलक पर एक नए रूप में पहचान मिली है. लोगों का कहना है कि साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के चालू होने से साहिबगंज आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होगा, साथ ही संथाल परगना की भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details