झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में बाढ़ का पानी घटने के साथ वायरल बीमारियों ने दी दस्तक, जिला प्रशासन अलर्ट - साहिबगंज में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

साहिबगंज में अब बाढ़ का पानी (Flood Water) खत्म होने लगा है, लेकिन अब लोगों को वायरल बीमारियों (Viral Disease) का डर सताने लगा है. जगह-जगह के गड्ढों में पानी जमे होने के कारण मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है. जिससे मलेरिया का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

ETV Bharat
ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

By

Published : Sep 2, 2021, 4:13 PM IST

साहिबगंज: जिले के कई इलाकों में गंगा के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी (Flood Water) घुस गया था, लेकिन अब पानी घटने लगा है. बाढ़ का पानी घटने के साथ ही लोगों को कई तरह के वायरल बीमारी (Viral Disease) होने का डर सताने लगा है. जगह-जगह गड्ढों में बाढ़ का पानी जम गया है, जिसके कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है. मच्छरों के काटने से मलेरिया जैसी घातक बीमारी हो जाती है. जमे पानी से उत्पन्न होने वाले बीमारी को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है.

इसे भी पढे़ं: साहिबगंज में बाढ़ से 36 हजार विद्युत उपभोक्ता प्रभावित, करोड़ों के राजस्व का नुकसान


स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं. लोगों से दूषित पानी नहीं पीने और मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है. सिविल सर्जन अरविंद कुमार और डॉक्टर मोहन पासवान सहित अन्य डॉक्टरों ने गुरुवार को शहर के कई गली मोहल्लों में जाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. इस दौरान डॉक्टरों को जिस जगह से बीमार लोगों के होने की जानकारी मिली, वहां जाकर उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और दवा भी दी.

देखें पूरी खबर

मच्छरदानी का किया जाएगा वितरण


वहीं उपायुक्त राम निवास यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि पानी घटने के साथ कई तरह की बीमारी सामने आने लगी है. जिला सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. इस वायरल बीमारी को रोकने के लिए पूरी तरह से जिला प्रशासन कमर कस लिया है. शहर से लेकर गांव तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है. कुछ जगहों पर मच्छरदानी की मांग की गई है, बहुत जल्द उन स्थानों पर मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा, ताकि लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details