साहिबगंजः झारखंड में अवैध भ्रूण लिंग की जांच पर सख्ती से रोक लगे. इसको लेकर समय-समय पर जिला स्तर पर प्रशासन की ओर से पीएनडीटी एक्ट के तहत अभियान चलाया जाता है. लेकिन राज्य में अवैध भ्रूण लिंग की जांच रूक नहीं रही है. अब झारखंड सरकार ने अनोखी पहल की है. इस पहल के तहत अवैध भ्रूण लिंग की जांच करने और कराने वाले की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज: सदर अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, सवालों पर भड़के सिविल सर्जन
राज्य सरकार की पहल पर साहिबगंज जिला प्रशासन की ओर से अवैध भ्रूण लिंग की जांच को रोकने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक क जा रहा है. पोस्टर पर यह मैसेज दिया गया है कि अवैध भ्रूण लिंग जांच करने वाले संस्थानों और व्यक्तियों की जानकारी टॉल फ्री नंबर-104 या उपायुक्त को दें.